इंजन बंद और चालू होने पर अलर्ट कैसे पाए ?

यह  ब्लॉग पोस्ट उन लोगो के लिए है जिन्होंने लेमरोड सुप्रीम जीपीएस खरीदा हुआ है। 

जब भी आप अपने वाहन का इंजन बंद या चालू करेंगे एप्लीकेशन में आपको इसका नोटिफिकेशन मिलेगा।  जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका इंजन बंद या चालू हुआ है। 

एप्लीकेशन में कैसे अलर्ट बनाये ?

Step 1

  • फोटो में बताये अनुसार सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करे उसके बाद अलर्ट बटन पर क्लिक करे। 

Step 2

  • फोटो के अनुसार 3  डॉट पर क्लिक करे। 
  • मेनू खुलने पर ” अलर्ट जोड़े ” पर क्लिक करे। 

Step 3

  • ऑब्जेक्ट : अगर आपके पास में एक से ज्यादा जीपीएस है तो आप इस मेनू से अपने वाहन को सेलेक्ट करके सिर्फ उसी वाहन के लिए अलर्ट बना सकते है।  अगर “ALL ” लिखा हुआ होगा तो सारे वाहनों के लिए वो अलर्ट बनेगा। 
  • अलर्ट टाइप : इसके बारे में निचे वाले कॉलम में विस्तार से बताया है। 
  • ट्रिप स्टेटस : अगर आपको इंजन चालू होने पर अलर्ट चाहिए तो ON  पर रखे और बंद और चालू दोनों पर अलर्ट चाहिए तो “Both ” को सेलेक्ट करे। 
  • वैलिड डेज: इस सेटिंग्स में आप कोनसे दिन कितने बजे आपको अलर्ट चाहिए ये सेट कर सकते है। 
  • टाइम जोन :  इसको “ASIA /KOLKATA  UTC +5:30” पर ही रहने देवे।
  • एक्शन : इसमें नोटिफिकेशन पर सेलेक्ट करे। 

Step 4

 

  • अलर्ट टाइप : इस मेनू पर क्लिक  दिए हुए अनुसार आपको सर्च बॉक्स में सेलेक्ट करके अप्लाई बटन पर क्लिक करे। 

वीडियो देखे

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *