सुप्रीम जीपीएस की एप्लीकेशन कैसे सेटअप करे?

यह  ब्लॉग पोस्ट उन लोगो के लिए है जिन्होंने लेमरोड सुप्रीम जीपीएस खरीदा हुआ है। 

ऍप डाउनलोड करने का लिंक आपको कस्टमर सपोर्ट से या ईमेल पर आपको मिल गया होगा।  इसके बाद निचे दिए हुए स्टैप्स फॉलो करे। 

अकाउंट बनाये।

Step 1

  • फोटो में बताये अनुसार बटन पर क्लिक करे। 
signup

Step 2

जीपीएस का imei नंबर दर्ज करे। 

यह 15 संख्या का नंबर है जो की आपको जीपीएस पर लिखा हुआ मिलेगा। 

सबमिट बटन पर क्लिक करे। 

Enter imei

Step 3

फोटो में बताये अनुसार अपने वाहन का नाम अपना नाम , अपना ईमेल एवं पासवर्ड दर्ज करे। 

 

नोट: अपने पासवर्ड को ठीक से याद् रखे।  

Register

अकाउंट में लॉगिन करे।

Step 1

पिछले स्टेप में डाला हुआ ईमेल एवं पासवर्ड यंहा दर्ज करे और signin पर क्लिक करे। 

SignIn

Step 2

  • सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करे। 

Step 3

 ऑब्जेक्ट पर क्लिक करे। 

Step 4

  • अब आपके  अपने वाहन के नाम पर क्लिक करे। 

Step 5

  • अब प्रोफाइल पर क्लिक करे.
  • ध्यान रहे फोटो में बताये अनुसार टाइम जोन को बदले नहीं। 

Step 6

यहाँ पर आप अपने वाहन के अनुसार आइकॉन को बदल सकते है। 

 

इसके अलावा अगर आप चाहे तो वाहन का नंबर और इंजन नंबर भी दाल सकते है। 

Step 7

सेंसर बटन पर क्लिक करे। 

 

Step 8

जंहा ACC लिखा हुआ है वंहा पर फोटो में बताये अनुसार चेक करे और उसके आगे मेनू में फोटो के अनुसार “Ignition /acc ” को रखे। 

बैक बटन दबाकर पिछले मेनू में जाये। 

Step 9

सेव के आइकॉन सारी  सेटिंग्स को सेव कर लेवे।

बधाई हो। आपने श्री जरुरी सेटिंग्स को पूरा कर लिया है। 

 

वीडियो देखे

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *